LONG JOINT OF LIFE LINE & LINE OF HEAD जीवन रेखा और मस्तिष्क रेखा का लम्बा जोड़ :: A TREATISE ON PALMISTRY (5.1) हस्त रेखा शास्त्र

LONG JOINT OF LIFE LINE & LINE OF HEAD
जीवन रेखा और मस्तिष्क रेखा का लम्बा जोड़ 
A TREATISE ON PALMISTRY (5.1) हस्त रेखा शास्त्र   
CONCEPTS & EXTRACTS IN HINDUISM
By :: Pt. Santosh Bhardwaj

dharmvidya.wordpress.com  hindutv.wordpress.com   santoshhastrekhashastr.wordpress.com  jagatgurusantosh.wordpress.com 
bhagwatkathamrat.wordpress.com santoshkipathshala.blogspot.com   santoshsuvichar.blogspot.com santoshkathasagar.blogspot.com bhartiyshiksha.blogspot.com santoshhindukosh.blogspot.com
ॐ गं गणपतये नम:।
अक्षरं परमं ब्रह्म ज्योतीरूपं सनातनम्।
निराकारं स्वेच्छामयमनन्तजम्॥
कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन।
मा कर्मफलहेतुर्भुर्मा ते संगोऽस्त्वकर्मणि॥[श्रीमद्भगवद्गीता 2.47]
यदि जीवन रेखा और मस्तिष्क रेखा का जोड़ यदि एक इंच से अधिक :: यह जोड़ वृहस्पति की ऊँगली के पार तक शनि पर्वत के नीचे तक हो सकता है। यह अच्छा नहीं माना जाता। वृहस्पति की ऊँगली के नीचे तक इसे सामान्य समझना चाहिये (Fig. 1, 0-1)। उसके ऊपर वृहस्पति की ऊँगली से शनि के नीचे या और अधिक यह असामान्य है (Fig. 1, 0-2)। जातक को पालन-पोषण के दौरान उचित-संस्कार नहीं मिल पाते। जब तक यह जोड़ रहेगा, जातक को सफलता से महरूम रखेगा और उसे संतोष की प्राप्ति नहीं होगी। उस आयु तक कोई न कोई समस्या, उसे घेरे रहेगी। यदि यह मोटा, द्वीपयुक्त, जर्जरित हो तो अधिक हानिकारक हो सकता है। पतला और सुडौल जोड़ विशेष हानि नहीं पहुँचाता।
ऐसा जातक दीर्घ सूत्री और सावधान-सोच विचार कर निर्णय लेने वाला होता है। किसी निर्णय को लेने में देर करता है, मगर आपातकाल में वह बिजली की गति से काम करता है और उचित निर्णय लेता है। उसके झेंपू, वहमी, घबराने वाला होने की संभावना होती है, अगर मंगल कमजोर-निम्न हो। 
व्यापार-नौकरी बार-बार बदलनी पड़ती है। दूसरे लोग ऐसे लोगों के कार्य का अनुचित लाभ उठाते हैं। विशिष्ट भाग्य रेखा होने पर यह अवश्य होता है।
जिस व्यक्ति के हाथ में ऐसा लक्षण पाया जाता है, उसे कान की खराबी का सामना करना पड़ता है यथा :- पीप आना, मैल बनना, खुश्की रहना, कान का पर्दा खराब होना या फिर कान में गूँज-झनझनाहट का रहना। ऐसी स्थिति में जीवन रेखा पर शुरु-शुरु में द्वीप भी दिखाई देगा। जातक बचपन में स्वस्थ नहीं रहता। उसे 8-9 की उम्र तक पेट, जिगर, सर्दी-जुकाम-बुखार लगा ही रहता है। वह पढ़ाई में होशियार, मगर लापरवाह होता है। हालाँकि उसकी पढ़ाई-लिखाई, अध्ययन में कोई न कोई व्यवधान-रूकावट पड़ती ही रहती है। कभी-कभी उसके कुछ साल व्यर्थ भी हो जाते हैं अर्थात वह अनुतीर्ण हो जाता है, परन्तु सूर्य रेखा होने पर ऐसा नहीं होता। ऐसा व्यक्ति किसी भी काम को जमकर लम्बे वक्त तक लगातार नहीं कर पाता, क्योंकि कुछ न कुछ परेशानी हो ही जाती है। स्वास्थ्य भी अवरोध का कारण बन जाता है। ऐसे जातक उपन्यास-कहानी पढ़ने या फिर अन्य गतिविधि यथा फिल्म देखना आदि में वक्त व्यर्थ गँवाते हैं। 
ऐसे व्यक्ति को क्रोध करके पश्चाताप भी करते हैं। ऐसे लक्षण से युक्त महिलायें भीतर ही भीतर जलती हैं; मगर कुछ कह-सुन-कर नहीं पातीं।
लम्बे जोड़ के साथ सूर्य रेखा होना :: सूर्य रेखा इस दोष को काफ़ी हद तक दूर करती है, मगर फिर भी सफलता की मात्रा भी कम हो जाती है। 
निम्न मंगल से कोई रेखा जीवन रेखा और  मस्तिष्क रेखा के जोड़ को छू रही हो :: ये लोग अनजाने में बगैर हानि-लाभ समझे कुटैव यथा हस्त-मैथुन, अप्राकृतिक मैथुन भी करते हैं। 
जीवन रेखा की उच्चवर्ती शाखा वृहस्पति पर :: जातक कुशाग्र बुद्धि और अपने गुट-समूह का मुखिया या फिर कक्षा का मॉनिटर अवश्य होगा। ऐसी स्थिति में उसके अनुत्तीर्ण होने की कोई संभावना नहीं होती। 
प्रभाव रेखा निम्न मंगल या शुक्र से कोई रेखा जीवन रेखा को छूती है :: जातक हस्त-मैथुन, मैथुन करते हैं। 
प्रभाव रेखा निम्न मंगल या शुक्र से कोई रेखा जीवन रेखा को काटकर राहु क्षेत्र में प्रवेश करे :: अन्य परेशानियाँ यथा ब्लैक मेल, भी हो सकती हैं। 
प्रभाव रेखा निम्न मंगल या शुक्र से कोई रेखा जीवन रेखा को काटकर भाग्य रेखा को काटे :: नौकरी-काम धंधे पर आँच जाती है। 
प्रभाव रेखा निम्न मंगल या शुक्र से कोई रेखा जीवन रेखा को काटकर मस्तिष्क रेखा को काटे :: दिमाँगी परेशानी-उद्विग्नता। इन वजहों से पढ़ाई-नौकरी में दिल नहीं लगेगा, चिंता होगी, थकान होगी, याददाश्त कमजोर न होते हुए भी ऐसा लगेगा। यदि मस्तिष्क रेखा बुध और सूर्य के बीच पहुँचती है तो ये लोग उचित निर्णय लेते हैं और इनकी याददाश्त भी बहुत अच्छी होती है। 
प्रभाव रेखा मंगल या शुक्र से कोई रेखा जीवन रेखा को काटकर सूर्य रेखा  को काटे :: प्रतिष्ठा पर आँच। 
हृदय रेखा सीढ़ी-स्पाट हो और उँगलियों से दूर :: जातक कुटैव का शिकार हो सकता है। वह दिवा स्वप्न भी देखता रहता है। यदि शुक्र ढीला हो, जीवन रेखा अँगूठे के नजदीक हो, तो वह स्त्री संज्ञक व्यवहार करता है। शुक्र और मंगल उठे हुए हों तो वह कामुक और दूसरे पुरुषों के साथ कुकर्म कर सकता है। 
लम्बा जोड़ और विकसित शुक्र :: वहम अधिक करते हैं। भावुकता अधिक होती है जिससे यौन चिन्तन-कामवासना अधिक हो जाती है। विपरीत लिंग के प्रति आकर्षण अधिक होता है जिससे जीवन में कष्ट, उन्नति, अनेक झँझट होते है। यदि हृदय रेखा से छोटी-छोटी रेखाएँ निकलकर मस्तिष्क रेखा की ओर जाती हों तो यह प्रभाव और भी बढ़ जाता है। इन्हें वायु विकार रहता है और ये शीघ्र-अग्र पतन से ग्रस्त रहते हैं। दोष का समय निकलने पर ये स्वतः स्वस्थ हो जाते हैं। भय-घबराहट-थकान-परेशानी में ये यौन क्रिया में रत नहीं होते। मस्तिष्क रेखा में दोष इस प्रभाव को बढ़ा देता है। 30 वर्ष की आयु के बाद यह दुष्प्रभाव स्वतः काम हो सकता है। सूर्य रेखा इस दुष्प्रभाव को काम करती है। मस्तिष्क रेखा का सूर्य और बुध के नीचे रुकना भी इस दोष को कम करता है। 
लम्बा जोड़ अत्यधिक उठा हुआ शुक्र :: ऐसा व्यक्ति किसी का विश्वास नहीं करता अर्थात सावधानी से कार्य करता है। अगर विश्वास करता है तो धोखा खता है। जोड़ का समय निकलने पर ऐसा नहीं होता।
लम्बा जोड़ अत्यधिक उठा हुआ शुक्र, मोटी भाग्य रेखा और गहरी हृदय रेखा :: जातक विश्वास के कारण यौन सम्बन्ध रखने पर बर्बाद  है।
लम्बा जोड़ अत्यधिक उठा हुआ शुक्र, मोटी भाग्य रेखा और गहरी हृदय रेखा, अँगूठा कम खुले अथवा मोटा हो :: जातक पूर्णतया बर्बाद हो जाता है। जीवन में कई बार गलतियाँ करता है। स्त्रियों के प्रभाव में बहुत अधिक आता है। विपरीत लिंग उसकी कमजोरी होती है।
शनि की ऊँगली के मध्य-नीचे तक लम्बा जोड़ :: पति-पत्नी में खट-पट रहती है। ये लोग अपने जीवन साथी पर सन्देह भी कर सकते हैं। हाथ में दोषयुक्त लक्षणों के चलते इनका तलाक भी हो सकता है। 
शनि की ऊँगली के मध्य-नीचे तक लम्बा जोड़, हृदय रेखा टूटी हुई, निम्न वर्ती शाखाओं से युक्त, विवाह रेखा, हृदय रेखा की ओर झुकी  हो  या टूटी हुई हो :: तलाक, तनाव, सम्बन्ध विच्छेद। 
मस्तिष्क रेखा में दोष, उसका झुककर चंद्र पर पहुँचना, शुक्र और चंद्र का उन्नत :: स्नायु रोग। अगर पति-पत्नी, दोनों के हाथ में ये लक्षण हों तो उनके घर में अशांति रहती है। इस लक्षण से युक्त महिलायें किसी बात को ठीक तरिके से समझ नहीं पातीं। वहमी होती हैं। रोने की कला में माहिर होती हैं। इनको मासिक धर्म में कष्ट, कान की खराबी, गर्भाशय के रोग, दौरे, बेहोशी, सर दर्द जैसे रोग होते हैं।
मस्तिष्क रेखा में शनि पर्वत के नीचे विशेष दोष :: भयंकर और गंदे सपने आते हैं, जिनसे इनको गर्भपात तक हो जाता है।
लम्बी उँगलिया :: होने पर ऐसी स्त्रियाँ दूसरों के प्रभाव में शीघ्र आ जाती हैं और अपना जीवन तक नष्ट कर डालती हैं। ऐसी स्थिति में इनकी जीवन रेखा भी खराब होनी चाहिये। भावुकता में ये अपनी गलतियाँ पति को बताकर जीवन नष्ट कर लेती हैं। तलाक होना लगभग तय है।
भाग्य रेखा में दोष, जीवन रेखा का टूटा हुआ होना, हृदय रेखा की शाखा का मस्तिष्क रेखा पर पहुँचना :: तलाक की नौबत। सम्भावना इस बात की भी होती हैं कि इनका पति किसी और औरत के चक्कर में पड़कर उसकी ओर ध्यान ही न दे। ये अन्याय बर्दाश्त करती हैं। अपनी बात किसी से नहीं कह पाने के कारण पागलपन, आत्महत्या या फिर दुर्घटना की शिकार हो जाती हैं।
जोड़ एक इंच से लम्बा, मगर जीवन रेखा गोल और सुन्दर :: इस दोष में काफ़ी कमी आ जाती है, यद्यपि जोड़ का समय पूरा होने तक समस्याएँ बानी रहती हैं। भाग्य रेखा और मस्तिष्क रेखा के निर्दोष होने पर काम मजे में चलता है। फिर भी स्वास्थ्य, कुटुम्ब या रोजगार में परेशानी पैदा हो ही जाती है। इनका स्वभाव अन्य लोगों से मेल नहीं खाता। परिवार में वैमनस्य बना रहता है। घर का वातावरण भी अनुकूल नहीं होता। स्त्रियाँ घर में कलह करने वाली, क्रोधी, लोभी हो सकती हैं।
जोड़ लम्बा, अँगूठा कम खुलने वाला, मस्तिष्क रेखा दोषपूर्ण :: जातक क्रोध में बेहोशी, पसीना या प्यास लगने की समस्या, हृदय गति का बढ़ना आदि से ग्रस्त देखा जा सकता है। इनकी बात काटना पत्नी के लिए उचित नहीं है। ऐसा आदमी अपनी मर्जी से ही काम करता है। पीठ पीछे अफसरों की बुराई-आलोचना करता है, जो उसके लिये हानिकारक होता है। उसके लिये गलतियाँ करना आम बात है। उसका स्थानांतरण अक्सर होता रहता है।
जोड़ लम्बा, भाग्य रेखा मस्तिष्क रेखा पर रुकी हुई :: जातक नौकरी में सस्पेंड या फिर बर्खास्त तक हो सकता है। अतः उसके लिये काम और बातचीत दोनों ही सावधानी से करने की जरूरत है।
जोड़ लम्बा, भाग्य रेखा मस्तिष्क रेखा पर रुकी हुई, मस्तिष्क रेखा में दोष :: जातक कार्य का विचार, प्रण, मनौती करके भूल सकता है और देवयोग से बड़े संकट में पड़ सकता है।
एक हाथ में जोड़  कम लम्बा और दूसरे में नहीं :: जातक जिम्मेवार, वंश की उन्नति करने वाला होता है। 
एक हाथ में जोड़ कम लम्बा और दूसरे में नहीं, वृहस्पति और भाग्य रेखा सुन्दर :: दायित्व का निर्बाह करने वाला। मिठाई पसन्द, अधिक मीठा खाने से जिगर खराब हो सकता है। पेशाब के रोग हो सकते हैं। अतः मिठाई से परहेज करें।
जोड़ लम्बा, पतला और सुन्दर :: फल अधिक दोषयुक्त नहीं होगा।
जोड़ लम्बा और मोटा :: सरदर्द-माइग्रेन की समस्या हो सकती है।
जोड़ लम्बा, मस्तिष्क रेखा विशेष लम्बी, हाथ कठोर, मस्तिष्क रेखा के आरम्भ में द्वीप या दोषपूर्ण मस्तिष्क रेखा :: जातक पढ़ाई में कमजोर, ग्रहण शक्ति कम।
जोड़ लम्बा, मस्तिष्क रेखा विशेष लम्बी, हाथ कठोर, मस्तिष्क रेखा के आरम्भ में द्वीप या दोषपूर्ण मस्तिष्क रेखा, अँगूठा  खुलने वाला :: पढ़ाई पूरी होने की संभावना कम ही होती है। 
जोड़ लम्बा, हाथ कठोर, अँगूठा  खुलने वाला, भाग्य रेखा और मस्तिष्क रेखा सुन्दर :: पढ़ाई तो पूरी हो जाती है, मगर व्यवधान अवश्य उपस्थित होता है। ये लोग काम के साथ पढ़ाई भी जारी रखते हैं और जोड़ के पूरा होने पर सफलता भी हासिल करते हैं। ऐसे व्यक्तियों की संतान जल्दी-जल्दी होती हैं; जिनको बचपन में सर्दी, नाक, गले, कान, बुखार या जिगर सम्बन्धी बीमारियाँ रहती हैं। बचपन में पेट खराब रहना, स्वप्न में बड़बड़ाना, बिस्तर में पेशाब करना, जैसे दोष भी हो सकते हैं। बच्चों का रंग अलग-अलग होता है। शुरू में इनके बच्चे पढ़ाई में रुचि नहीं लेते, मगर हाथ में अच्छे लक्षण होने पर आगे चलकर होशियार निकलते हैं। रोना, जिद करना, डरना इन बच्चों का लक्षण है। कुछ लम्बे होते हैं। किसी एक के कान में भी रोग होता है। पहला बच्चा सीधा, क्रोधी और लापरवाह, मगर दूसरा तेज-तर्रार-चालाक और होशियार होता है। तीसरे बच्चे को कई रोग जैसे दौरा पड़ना, आँख खराब होना, साँस की बीमारी आदि होती है। जातक की लड़कियों को मासिक धर्म सम्बन्धी पेशानियों का सामना करना पड़ता है। किसी बच्चे के शरीर में गर्दन पर गांठें हो सकती हैं। जीवन साथी का स्वास्थ्य कमजोर होता है। पत्नी को प्रजनन, मासिक धर्म, गर्भाशय के रोग और बेहोशी की बीमारी हो सकती है। जोड़ अधिक लम्बा होने पर दौरे भी पद सकते हैं। इन पर भूत-प्रेतात्मा का साया भी पड़ सकता है। इनकी पत्नी को स्नायु रोग भी हो सकता है।
ऐसी स्त्रियाँ भावुक और बहुत ज्यादा महसूस करने वाली होती हैं। इनके पति इन पर निगाह रखने वाले होते हैं। वे बार-बार मारपीट, पूछताछ भी करते हैं। इन स्त्रियों की मानसिक दशा बिगड़ सकती है। इनको पिता के घर नहीं जाने दिया जाता, क्योंकि पति वासना प्रिय होने के कारण वियोग सहन नहीं कर पाता। इनका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता। बड़ी उम्र में इनके घुटने में दर्द और शरीर भारी होने की शिकायत हो जाती है। इन्हें गर्भपात और रक्तस्त्राव का सामना भी करना पड़ता है।
जीवन रेखा और मस्तिष्क रेखा का जोड़ लम्बा, हृदय रेखा वृहस्पति पर जाती हो :: पति, पत्नी का स्वभाव नहीं मिलता, मासिक अशांति, शंकालु स्वभाव होता है।
जीवन रेखा और मस्तिष्क रेखा का जोड़ लम्बा, हृदय रेखा वृहस्पति पर जाती हो, शुक्र उन्नत :: यौन संबंधों से असन्तुष्ट, अधिक वासना प्रिय, जीवन साथी में वासना का वेग कम। ऐसे व्यक्ति के कान में दोष, सर्दी, जुकाम, खाँसी, जिगर, नाक और पेट की बीमारियाँ होती हैं। इनकी संतान को टाइफाइड हो सकता है। ये लोग बैठे-बैठे पैर या कंधे हिलाते हैं। बात करते वक्त विचित्र हरकतें करते हैं। यह सब शरीर में वायु तत्व के प्रधान होने से होता है। इनकी या इनकी पत्नी को जोड़ों व् माँस-पेशियों में दर्द की शिकायत रहती है।
जीवन रेखा और मस्तिष्क रेखा का जोड़ लम्बा, हृदय रेखा वृहस्पति पर जाती हो, शुक्र उन्नत; स्त्री के हाथ में यह लक्षण :: स्त्री अपने पति पर शंका करती है। उनकी गति-विधियों पर नजर रखती हैं। ऐसी स्त्रियों के पति अक्सर शराब पीते हैं, रात को देर से घर आते हैं और स्त्री के प्रति उदासीन रहते हैं।
एक हाथ में जोड़ लम्बा और एक हाथ में छोटा :: इनके बच्चों के सिर लम्बे होते हैं। इनके वंश में किसी न किसी को पैरों का रोग होता है, जैसे लंगड़ा होना, लंगड़ाकर कर चलना, पैर छोटा होना आदि। इनकी ससुराल गरीब होती है। विवाह रूकावट के बाद होता है। ससुराल से कुछ लाभ नहीं मिलता, मन-मुटाव रहता है और अंत में आना जाना भी बंद हो जाता है।
जीवन रेखा टूटी, मस्तिष्क रेखा में दोष और हाथ उत्तम न हो :: ऐसे जातक छोटी-मोटी नौकरियाँ करते हुए देखे जाते हैं। इनके कुटुम्बी अपने दिमाँग के होते है और एक दूसरे को सहयोग नहीं देते और अपने-अपने कामों में लगे रहते है। इन्हें किसी से सहायता नहीं मिलती। स्वयं अपने पैरों पर खड़ा होना पड़ता है। ये लोग सुहृदय और अनुकूल परिस्थितियों में दूसरों की मदद भी करते हैं। इनको सम्पत्ति की समस्या भी रहती है क्योंकि ये जन्म भूमि छोड़ देते हैं। सम्पत्ति बेचना, गिरवी रखना आदि भी करते हैं।
मस्तिष्क रेखा में दोष, बुध के नीचे मंगल पर तिल :: जातक की सम्पत्ति या तो सरकार ले लेती है या फिर पड़ोसी जायदाद दबा लेते हैं। किसान होने पर जमीन के झगड़े होते हैं। सम्पत्ति सृजन में भी इनको रुकावटें बनी रहती है। मुकदमा हो तो जोड़ के समय तक ये सफल नहीं होते। जीवन रेखा में चतुर्भुज हो तो मुकदमे बाजी अवश्य करनी पड़ती है। इन्हें सम्पत्ति खरीदते वक्त सतर्क रहना चाहिये अन्यथा धोखा होने की संभावना रहेगी।ऐसे व्यक्ति जहाँ रहते है वहाँ वातावरण खराब रहता है जैसे गन्दा नाला, गंदगी, मकान खुला और हवादार न होना, तंग गली होना अदि। उनके पड़ोस में अच्छे स्तर के लोग नहीं रहते।  शोर शराबा, लड़ाई-झगड़ा, शराबी या दुश्चरित्र लोग पड़ोस में मिलेंगे। किरायेदार भी उचित नहीं मिलते। इस जोड़ के काल तक तो यह रहता ही है। जहाँ रहते हैं वहाँ यही सब कुछ होता है और जहाँ जाते हैं वहाँ भी यही सब कुछ मिलता है।
बुध का नाखून छोटा :: जातक बहुत ज्यादा बहस करता है, परन्तु केवल एक या दो आदमियों के सामने। अधिक लोगों के सामने ऐसा नहीं कर पाता। भाषण देने में असमर्थ रहता है। बातचीत करते हुए जबान लड़खड़ाती है। उसका हकलाना-तुतलाना सामान्य बात है। कहना कुछ चाहता है और कह कुछ जाता है। सामान्य बातचीत में विषय से भटक जाता है। घबराहट, परेशानी या असफलता की स्थिति में आत्महत्या की सोचता है।
बुध का नाखून छोटा, शुक्र या चन्द्र उठा हुआ, मस्तिष्क रेखा झुककर चन्द्रमा की ओर या हृदय रेखा दोषपूर्ण :: जातक निराशा, घबराहट, परेशानी या असफलता की स्थिति में आत्महत्या कर सकता है।  
JOINT OF LIFE AND HEAD LINE IS MORE THAN AN INCH :: Its inauspicious. If it extends till the Jupiter finger its treated as normal (Fig. 1, 0-1). If it goes till the middle of the Saturn finger it is inauspicious (Fig. 1, 0-2). One do not get proper values-virtues-environment during early age. One will not get success till the age of this joint. He do not feel satisfaction in life. He will face one or the other problem. If this joint is thick, broken and islanded, its more harmful. A thin and smooth joint does not create much trouble-harm-tension.
Fig 1: The joint starts from the percussion indicated by zero, extends till 1, which is normal i.e., below the juncture of Jupiter and Saturn finger, between 0-2 abnormal. 3 shows the beginning of Line of Head from Mars, which is not considered to be so good. 4 shows the ideal-excellent location for the concluding Line of Head. 5 shows unusually long Line of Head, which is not considered to be so good. Termination of Line of Head between location 4 to 5 is good. 6 shows Sun Line which reduces the ill effects of long joint considerable with location 4 of the termination of Line of Head.
The bearer takes more time to take decisions. however he acts at lightening speeds during emergency. He takes decisions only after examining pros and cons of the situation. He may be shy, superstitious and fearsome, if Lower Mars is weak.
He is prone to change of trade, job, residence. People try to extract him and make undue gains. Presence of Special Luck Line confirms this formation.
One with this formation will have to face ear trouble like pus, scum, dryness, deformation of ear drum or continuous sound in the ears. The lines may have an island in the beginning. He faces health problems till the age of 8-9 years. He is affected by stomach disorder, liver trouble, cough, cold or fever. He is brilliant in studies but careless. He may face one or other obstacles continuously. He may have to discontinue studies for few years of may not be successful in examination. However, presence of Sun Line neutralises this disorder. Such people waste their time in reading novels, stories or seeing films. 
Such people repent after becoming angry. Woman with sign are enraged but neither they react nor speak reveal to any one about their bows, tensions, troubles, difficulties.
LONG JOINT OF LIFE AND HEAD, ASSOCIATED WITH SUN LINE :: This disorder is effectively neutralised by the Sun Line to some extent only. But the extent of success is reduced considerably in spite of hard work.
A LINE FROM LOWER MARS MOVES TO THE JOINT :: One may start Masturbation without understanding its harmful effects-consequences & may have unnatural sex as well.
UPWARD BRANCH OF LIFE LINE GOES TO JUPITER :: One is quick to learn-grasp, intelligent and the group leader, class monitor, prefect, team captain etc. but he may lack prudence. 
INFLUENCE LINE FROM MARS OR VENUS TOUCHES LIFE LINE :: The bearer indulges in masturbation  and sex. (Fig. 2.1, 2.4)
INFLUENCE LINE FROM MARS OR VENUS ENTERS RAHU REGION :: One may face black mail, extortion. (Fig. 2.3, 2.5)
INFLUENCE LINE FROM MARS OR VENUS CUTS LUCK LINE ::  Bearer faces trouble in job or business.(Fig. 2.6)
INFLUENCE LINE FROM MARS OR VENUS CUTS LINE OF HEAD :: Mental tension, depression. One will be disturbed in studies, job, bother too much, fell tiredness and think that his memory has become low. However, if the Line of head rests between Mercury and Sun their memory will remain intact and they may take right decisions pertaining to their future life.(Fig. 3.4, 3.4)
INFLUENCE LINE FROM MARS OR VENUS CUTS SUN LINE :: Prestige is adversely affected.(Fig. 3.3, 3.1)
HEART LINE STRAIGHT & AWAY FROM FINGERS :: The bearer may turn homosexual. He is prone to day dreaming. If the Venus is depressed and close to thumb, he may behave like a girl. If Venus is large and raised along with Lower Mars, he might indulge into homosexual activities with women like males.(Fig. 4)
LONG JOINT WITH LARGE VENUS :: They are too much possessed occupied with superstition, hallucination and are sensitive too. They think too much of sex and have attraction for opposite sex, which brings trouble, pain, sorrow difficulty in growth. It small downward lines are seen moving from the Line of Heart to the Line of Head this impact rises further. They suffer from gastric trouble and early discharge of sperms during mating-sex. A defect in the line of Head increases this formation. After the age of 30 they gain control over them selves. Presence of Sun Line reduces this effect. Termination of the Line of Head under the Sun and the Mount of Mercury, too reduces this defect.(Fig. 3)
LONG JOINT WITH EXAGGERATED VENUS :: The possessor do not believe any one easily, i.e., takes takes decisions only after due consideration. If he rely over some one, he is deceived-cheated. Having crossed the period of long joint it does not happen-recur.(Fig. 3)
LONG JOINT WITH EXAGGERATED VENUS, THICK LUCK LINE AND DEEP LINE OF HEART :: The bearer spoils his life due to faith in sexual relations with someone.
LONG JOINT WITH EXAGGERATED VENUS, THICK LUCK LINE AND DEEP LINE OF HEART, ACUTE ANGLED OR THICK THUMB :: The bearer is spoiled completely. He commits mistake several times in life. He is influenced by the wicked women easily. Opposite sex is his weakness.
LONG JOINT TILL THE MIDDLE OF SATURN FINGER :: There is regular quarrel-dispute between husband and wife. The bearer doubts his spouse. Presence of negative characteristics in the hand leads to divorce. (Fig.1, 0-2)
LONG JOINT TILL THE MIDDLE OF SATURN FINGER, BROKEN LINE OF HEART, HAS DOWN WARD BRANCHES, LINE OF MARRIAGE INCLINED TO HEART LINE OR BROKEN :: Divorce, tension, separation.(Fig.4.1, 4.2, 4.3, 4.4)
DEFECTIVE LINE OF HEAD INCLINED TO LUNA, VENUS AND MOON DEVELOPED :: One will face nervous tensions, muscular disorders. If this sign is present in the hands of both husband and wife family tensions recur. Woman with sign are not able to convey properly. They weep too much even without reason-logic. They face trouble during periods. ear trouble, uterus problems, hysteria, unconsciousness, headache, hallucination etc. (Fig. 5.1)
Photo
SERIOUS DEFECT IN LINE OF HEAD BELOW SATURN :: Bad, horrible dreams leading to abortion. (Fig. 5.2) 
LONG FINGERS :: The woman with this formation are influenced easily by wretched people and spoil their life. Under the impact of sentiments they reveal their folly, past, mistakes to their husband which may result in divorce.
DEFECTIVE LINE OF FATE, BROKEN LIFE LINE, BRANCH OF THE LINE OF HEART REACHES THE LINE OF HEAD ::  It may lead to divorce. There is a possibility that the bearer's husband may be attached to some other woman and discard her. They tolerate injustice, remain silent and may commit suicide, may turn mad or face serious accident. (Fig. 61, 6.2, 6.3)
JOINT OF LIFE LINE & THE LINE OF HEAD LONGER THAN AN INCH, LIFE LINE ROUND AND WELL FORMED :: The defect is reduced drastically, but the problems continue till the age of the joint. If Luck Line and the Line of head are normal, he do not face much problem. Still some problems crop in with regard to health, family or employment. Possessors nature do not resemble with others. tension continue within the family. The women folk in the family are arrogant, greedy and create tensions. (Fig.3)
LONG JOINT, ACUTE ANGLED THUMB, DEFECTIVE LINE OF HEAD :: Bearer sweats profusely, feel thirsty, his heart beat rises quite fast in a state of anger. It will bring inauspicious results if his wife intercept him during talk or oppose him. He works as per his own will-desire. He criticises his superiors behind their back which bring bad results for him. Its quite common for him to commit blunders. He is transferred many times during his job-service.
LONG JOINT, LUCK LINE STOPS AT LINE OF HEAD :: One may be suspended or terminated from service. He should be extremely careful while talking or working.
LONG JOINT, LUCK LINE STOPS AT LINE OF HEAD, DEFECTIVE LINE OF HEAD :: One may forget after deciding, promising, assuring of some job or pious act and forget to accomplish it. He may fall in trouble due to the curse of divinity. (Fig.7.1, 7.2, 7.3))
SMALL JOINT IN ONE HAND LONG IN THE OTHER HAND :: One is a responsible person and his descendents progress under his patronage.
SMALL JOINT IN ONE HAND LONG IN THE OTHER HAND, NORMAL JUPITER AND GOOD LUCK LINE :: One carries out his responsibilities. He likes sweets and may face liver trouble due to over eating of sweets. He may suffer with urine trouble on this account and therefore, should avoid eating sweets.
LONG FINE JOINT :: Negative-bad impact would be reduced.
LONG THICK JOINT :: Headache, migraine may be there.
LONG JOINT, LINE OF HEAD TOO LONG, TOUGH HAND, LINE OF HEAD DEFECTIVE OR WITH ISLAND IN THE BEGINNING :: One is weak in studies. His grasping power is low.
LONG JOINT, LINE OF HEAD TOO LONG, TOUGH HAND, LINE OF HEAD DEFECTIVE OR WITH ISLAND IN THE BEGINNING, ACUTE ANGLED THUMB :: Low probability of completion of education. (Fig. 1.5, 7.3)
LONG JOINT, TOUGH HAND, ACUTE ANGLED THUMB, GOOD LINE OF HEAD AND LUCK LINE :: Education is completed with interruptions. One keeps on studying along with service-job. He gets success as soon as the period covered by the long joint is passed. He has children one after another in succession, who suffer from diseases like cold, nose trouble, defect in ears, fever, liver disorder etc. Upsetting of stomach is common, in his children, who may murmur, mutter, mumble, patter urination during sleep. His progeny may have different colours. Children do not takes interest in studies in the beginning but prove brilliant later, if other indications are good in their hands. The children are prone to weeping, Children are used to insistence-importune and fearful. Some are taller than others. One of them has ear trouble. First child is simple, gets angry quickly and is careless. The second one is sharp and brilliant. The third one suffers from various ailments like hysteria, eye defect, breathing trouble. His daughters suffer from abnormal-defective periods-menstrual cycle. One of the children may have lump in the neck. The health of his wife is an issue. She suffer from difficulty in menstrual cycles, uterus defects and unconscious. She may be troubled-haunted by bad souls-spirits and hallucination as well. She might have nervous trouble as well.
Such women are very sensitive. They have the habit of keeping watch-eye over their husbands. They are inclined to quarrel-beating-thrashing and questioning-argument with their husband. Their mental state may deteriorate. They are not allowed to visit their parents since the husband is generally very sexy. They do not enjoy good health. In later age they develop knee-joint pain and increased body weight. They have trouble with their uterus and suffer from over bleeding. (Fig. 8)
LONG JOINT OF LIFE LINE & LINE OF HEAD, HEART LINE MOVES TO JUPITER :: Gross difference between the nature of husband & wife. Mental tensions persist, doubt each other. (Fig.8.1)
LONG JOINT OF LIFE LINE & LINE OF HEAD, HEART LINE MOVES TO JUPITER, RAISED VENUS :: Dissatisfied with sexual relations, too much sexy, lower sexuality of the spouse. Pain in ears, cough & cold, liver trouble, diseases of stomach and nose. The progeny may suffer from typhoid. One moves his shoulders while sitting, engage in unusual talks and act differently while talking. His wife suffers from joint pain and rheumatics, caused by gastric-gas trouble. (Fig.8.1, 3)
LONG JOINT IN ONE HAND AND SHORT IN OTHER HAND :: The heads of one's progeny is long-large. One or the other person in his family has defective legs. The legs may be small, bent or the relative may limp. His in laws are poor. Marriage solemnise after breaks-difficulty. There is no help from the in laws at any stage. On the contrary the in laws might extract benefits from him or his wife. Pique, estrangement persists with in laws and a situation comes when one may stop visiting them completely.
LONG JOINT OF LIFE LINE & LINE OF HEAD, HEART LINE MOVES TO JUPITER, RAISED VENUS IN WOMAN'S LEFT HAND :: The woman doubts her husband and keeps a watch over him. Husband of such woman is normally a drunkards and return late at night and may be indifferent to her.(Fig.8.1, 3)
LIFE LINE IS BROKEN, LINE OF HEAD IS DEFECTIVE & THE HAND IS NOT WELL FORMED :: The bearer may attempt small-petty jobs. His family members have their own thinking-aims-goals-targets in life. They do not cooperate with each other. One do not get help from any one-quarter. He has to make endeavours himself to rise upon his feet. He is kind hearted and willing to help others, even in difficult situations. He finds problems with his ancestral property, since he leaves his birth place too early in life. He is involved in selling mortgaging property.(Fig. 6)
DEFECTIVE LINE OF HEAD, MOLE BELOW MERCURY OVER MENTAL MARS :: The property of one is either acquired by the government or is snatched-over powered by the neighbours. If one is a farmer he has to face dispute-trouble pertaining to agriculture land. In case of dispute-court case he is not successful, till the age controlled by the long joint. If a square is present over the Life Line, he has to file court cases to protect his property. He should be alert while buying property since there are fair chances of being cheated. One may live in bad-hostile-noisy surroundings. His neighbours are not well to do people. Drunkards, characterless people live around him. He finds the same atmosphere-environment where ever he goes.(Fig.8.2)
SMALL NAIL OF MERCURY FINGER :: One arguments too much, but in front of one or two people only. He do not dare this in front of many people.  He is incapable of delivering a speech. His tongue protrude. Stutter-lisp is quite common for him. He wants to say one thing and says some thing else. He normally deviated from the subject. In case of trouble-tension-failure, he thinks of suicide as well. 
SMALL NAIL OF MERCURY FINGER, EITHER VENUS OR LUNA RAISED, LINE OF HEAD INCLINED TO MOON OR THE HEART LINE IS DEFECTIVE :: One may attempt-commit suicide in case of tensions, trouble, failure, malaise-turmoil.(Fig 5.1)

    
NOIDA, INDIA
Contents of these above mentioned blogs are covered under copyright and anti piracy laws. Republishing needs written permission from the author. ALL RIGHTS ARE RESERVED WITH THE AUTHOR. 

Comments

Popular posts from this blog

ENGLISH CONVERSATION (7) अंग्रेजी हिन्दी वार्तालाप :: IDIOMS & PROVERBS मुहावरे लोकोक्तियाँ

PARALLEL LINE OF HEAD & LINE OF HEART समानान्तर हृदय और मस्तिष्क रेखा :: A TREATISE ON PALMISTRY (6.3) हस्तरेखा शास्त्र

EMANCIPATION ब्रह्म लोक, मोक्ष (Salvation, Bliss, Freedom from rebirth, मुक्ति, परमानन्द)